होम / Bada Mangal 2023: बड़े मंगल को बजरंगबली को खुश करने के लिए करें ये उपाय, घर में रहेगी सुख-समृद्धि

Bada Mangal 2023: बड़े मंगल को बजरंगबली को खुश करने के लिए करें ये उपाय, घर में रहेगी सुख-समृद्धि

• LAST UPDATED : May 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bada Mangal 2023, दिल्ली: ज्येष्ठ माह के महीनें में बड़े मंगल का बहुत अधिक महत्व माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-आराधना करने से भक्तों को विशेष प्रकार के लाभ की प्राप्ति होती है। जानकारी के लिए बता दे ज्येष्ठ माह में बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। ज्येष्ठ के हर मंगलवार को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल कहा जाता है।

इन तारीख में पड़ेगा बड़ा मंगल  
  • ज्येष्ठ महीने पहला बड़ा मंगल- 09 मई 2023
  • ज्येष्ठ महीने दूसरा बड़ा मंगल- 16 मई 2023
  • ज्येष्ठ महीने तीसरा बड़ा मंगल- 23 मई 2023
  • ज्येष्ठ महीने चौथा बड़ा मंगल- 30 मई 2023
जानिए बड़े मंगल का महत्व
  • ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी की पहली बार श्रीराम से भेंट हुई थी। इसी माह में उन्होंने भीम का घमंड तोड़ा था। इसी वजह से ज्येष्ठ में पड़ने वाले मंगल का महत्व ज्यादा है।
  • आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी की विधी पूर्वक पूजा करनी चाहिए। पूजा में बजरंगबली की पूजा में सिन्दूर अर्पित करना चाहिए। इससे आर्थिक समस्या दूर होती है और धन के योग बनते हैं।
  • बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को पूजा के दौरान उन्हें पान का बीड़ा चढ़ाएं। इससे कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बनते हैं।
  • इस दिन हनुमान जी को गुलाब का फूल केवड़े के इत्र के साथ अर्पित करने से भी दुखों का अंत होता है।
इस दिन करें इस मंत्र का जाप

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

जानिए आखिर क्यों मानते है बड़ा मंगलवार

महाभारत काल में भीम को अपने बल पर घमंड हो गया था। उस समय हनुमान जी ने मंगलवार के दिन बूढ़े वानर का रूप धारण करके भीम के घमंड को तोड़ा था। वहीं, एक और पौराणिक कथा के अनुसार, जब भगवान श्री राम वन में विचरण कर रहे थे तो उनका हनुमान जी से मिलन इसी दिन हुआ था।

 

ये भी पढ़े: मौसम ने बदली अपनी करवट, 13 मई को होगी बारिश जिसके बाद गर्मी से मिलेगी राहत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox