Dhanteras 2022: दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से ही हो जाती है। दरअसल यह हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है, पर इस बार त्रयोदशी तिथि 22 और 23 अक्टूबर को पड़ रही है। परन्तु पंचांग के अनुसार कृष्ण त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर शनिवार को शाम 6 बजकर 03 मिनट पर शुरू हो रही है, जो 23 अक्टूबर रविवार को शाम 06 बजकर 04 मिनट तक रहेगी। उदयातिथि को देखते हुए धनतेरस 23 अक्टूबर को मनाई जायेगी।
आज धनतेरस के दिन सोना-चांदी, पीतल, झाड़ू, बर्तन आदि चीजें खरीदने की परंपरा है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन इन चीजों को खरीदने से घर में समृद्धि आती है। परंतु इस दिन कुछ ऐसे भी काम होते हैं जिन्हें करना मना होता है। मान्यता है कि इस दिन इन वर्जित कामों को करने से साल भर तंगी हालत बनी रहती है।
ये भी पढ़े: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, दिवाली से पहले ही खराब श्रेणी में पहुंची हवा