Jhadu Ke Totke:
Jhadu Ke Totke: हिंदू धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में झाड़ू का अनादर किया जाता है उस घर में कभी बरकत नहीं होती है। आपको बता दे झाड़ू से जुड़ी कुछ गलतियां तरक्की के साथ-साथ मुश्किलों को भी दोगुना कर देती हैं। ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू रखने से लेकर लगाने तक का खास नियम बताए गए हैं। किसी भी तरह के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए झाड़ू से जुड़े इन नियमों का पालन करना जरूरी है।
जानिए झाड़ू से जुड़ी गलतियां
- घर के किसी सदस्य के बाहर निकलने के तुरंत बाद झाड़ू कभी नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति को उसके कार्य में सफलता नहीं मिलती है। इससे सुख-समृद्धि में भी कमी आती है।
- झाड़ू का काम हो जाने के बाद इसे कहीं ऐसी जगह रखें जहां दूसरों की नजर ना पड़े। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सामने से झाड़ू दिखना अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि ये ऑफिस या घर की सकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर देती है. इसलिए झाड़ू को खुले में ना रखें।
- झाड़ू टूट जाने पर इसे तुंरत हटा देना चाहिए वरना घर में वास्तुदोष लगता है। टूटी हुई झाड़ू लगाने से घर में कई तरह की विपत्तियां आ जाती हैं और व्यक्ति हमेशा मुश्किलों से घिरा रहता है।
- झाड़ू लगाने के बाद इसे कभी भी खड़ा करके ना रखें, वास्तु में इसे अशुभ माना जाता है। झाड़ू को खड़ा करके रखने से घर में धन की कमी होती है, इसलिए इसे हमेशा जमीन पर लिटाकर ही रखें। घर की पश्चिम दिशा में झाड़ू रखना शुभ माना जाता है।
- शाम के समय घर या ऑफिस में झाड़ू लगाने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि इससे सकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है और सुख-समृद्धि में कमी आने लगती है। इसलिए शाम या रात में झाड़ू न लगाएं।
- झाड़ू लगाने के बाद इसे इस तरह लिटाकर रखें कि इस पर किसी का पैर ना पड़े। झाड़ू पर पैर लगाना लक्ष्मी का अपमान माना जाता है और ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है। झाड़ू को कभी भी गंदे पानी से नहीं धोना चाहिए वरना विपत्तियों का सामना करना पड़ सकता है।
- पुरानी झाड़ू बदलनी हो तो दिन का खास ख्याल रखें। घर में नई झाड़ू लाने के लिए हमेशा शनिवार का दिन चुनें। शनिवार के दिन नई झाड़ू का इस्तेमाल करना बहुत शुभ होता है और इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है।
ये भी पढ़े: सदर बाजार ब्लास्ट का आरोपी हुआ गिरफ्तार, हादसें में एक की मौत और चार हुए थे घायल