होम / Morning Upay: हर रोज सुबह उठते ही करें ये काम, नहीं होगी धन की कमी

Morning Upay: हर रोज सुबह उठते ही करें ये काम, नहीं होगी धन की कमी

• LAST UPDATED : November 5, 2022

Morning Upay: हर व्यक्ति चाहता है कि उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और घर में कभी पैसों की परेशानी न हो। इसके लिए लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की आप पर हमेशा कृपा बनी रहे तो आपको ये उपाय अपनाने चाहिए। तो आइए जानते हैं कि वो कौन से कार्य़ हैं जिन्हें सुबह उठते ही करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

तुलसी जी की करें पूजा

तुलसी स्वास्थ्य के लिए तो गुणकारी होती ही है। वहीं, इसका पौराणिक महत्व भी उतना ही होता है। विष्णुप्रिया तुलसी जी की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। तुलसी को सनातन धर्म में पूजनीय माना गया है। प्रतिदिन सुबह उठकर तुलसी में जल चढ़ाने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं। और धन की देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

तुलसी जल चढ़ाते समय पढ़ें से मंत्र

प्रतिदिन सुबह तुलसी को जल चढ़ाना चाहिए और जल चढ़ाते समय इस मंत्र का जाप जरूर कर लें- महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते। मान्यता है कि इस जाप से सौभाग्य, संतान सुख, कारोबार में तरक्की खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

शाम को तुलसी जी पर जलाएं दीपक

हर रोज प्रदोष काल में शाम को पूजा के बाद तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे घर में लक्ष्मी जी का वास होता है। हर कार्य में सफलता मिलती है।

पूजा के बाद करें ये काम

तुलसी पूजा करने के बाद जिस लोटे से जल चढ़ाया जाता है उसी में थोड़ा जल बचाकर तुलसी के पत्ते डाल दें। इसे पूरे घर में छिड़कें। ऐसा माना जाता है इससे घर की बरकत बनी रहती है। नकारात्मक शक्तियां कभी घर में नहीं आती और घर में समृद्धि आती है।

रविवार को न चढ़ाएं जल

तुलसी को रविवार को जल नही चढ़ाना चाहिए। बिना प्रणाम किए तुलसी के पत्ते बिल्कुल न तोड़ें। शाम को तुलसी को छुना नहीं चाहिए, इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं। इस कारण आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: ठग सुकेश का CM केजरीवाल को पत्र, लिखा- मुझे 500 करोड़ देने के लिए क्यों किया मजबूर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox