India News (इंडिया न्यूज़) : नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा -अर्चना की जाती है। बता दें, रूपों में पहला शैलपुत्री, दूसरा ब्रह्मचारिणी, तीसरा चंद्रघंटा, चौथा कूष्मांडा, पांचवां स्कंदमाता, छठा कात्यायनी, सातवां कालरात्रि, आठवां महागौरी और नौवां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक, नवरात्रि में माता रानी के नौ स्वरूपों को प्रसन्न करने के लिए 9 मंत्रों का पाठ अवश्य करें। इससे माता रानी प्रसन्न होकर मनोवांछित फल का आशीर्वाद देती हैं।
also raed ; ‘मैंने वही किया जो सही था’ ; दिल्ली दंगों के दौरान दिए आदेशों पर बोले जस्टिस मुरलीधर