होम / Aishwarya Rai Bachchan: बकाया टैक्स भरने को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन को नोटिस जारी, करना होगा इतना भुगतान

Aishwarya Rai Bachchan: बकाया टैक्स भरने को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन को नोटिस जारी, करना होगा इतना भुगतान

• LAST UPDATED : January 17, 2023

Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम आए दिन लाइमलाइट का हिस्सा बना रहता है और वह सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। वहीं, अब ऐश्वर्या राय का नाम बकाया टैक्स को लेकर चर्चा में आ गया है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय की जमीन पर बाकी टैक्स को देखते हुए नासिक के तसलीदार ने एक्ट्रेस के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

ऐश्वर्या राय को भेजा नोटिस  

बताया जा रहा है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को सिन्नर (नासिक) तहसीलदार के ओर से नोटिस भेजा गया है। बता दें कि नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी इलाके में ऐश्वर्या राय की पवन चक्की के लिए जमीन है। इस जमीन का एक साल का 21,960 रुपया टैक्स के रूप में बकाया है। इसे ध्यान में रखते हुए सूबे के तहसीलदार ने ऐश्वर्या राय को नोटिस भेजा है।

भरना होगा 12 महीने का बकाया टैक्स

मिली जानकारी के मुताबिक, आडवाडी के पहाड़ी क्षेत्र में ऐश्वर्या राय के पास करीब 1 हेक्टेयर जमीन है। इस जमीन पर 12 महीने से बकाया टैक्स को लेकर एक्ट्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया है। यही वजह है कि अब राजस्व विभाग ने ये सख्त रुख अपनाया है। राजस्व विभाग द्वारा मार्च महीने के अंत तक बकाया कर वसूलने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ऐश्वर्या को नोटिस भेजा गया है। बता दें की ऐश्वर्या के अलावा उस इलाके के 1200 अन्य संपत्ति धारकों को नोटिस भेजा गया है

ये भी पढ़ें: एक्सीडेंट के बाद पंत ने मदद करने वाले लड़कों कहा शुक्रिया, किया ये ट्वीट

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox