Albert Pyun Died: हॉलीवुड सिनेमा से एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मार्वल यूनिवर्स की सबसे पॉपुलर फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका’ (Captain America) के सबसे पहले डायरेक्टर अल्बर्ट प्यून का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि अल्बर्ट लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
फिल्म डायरेक्टर के निधन से पूरा हॉलीवुड सिनेमा शोक में डूब गया है और सोशल मीडिया पर अल्बर्ट प्यून की तस्वीरें डाल शोक जता रहे हैं। खबरों की मानें तो डायरेक्टर काफी समय से मल्टीपल स्केलेरोसिस और डिमेंशिया नामक बीमारी से जूझ रहे थे। बीते दिनों में अल्बर्ट की पत्नि सिथिंया ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट भी दिया था। ऐसे में अब प्यून की मौत से उनके परिवार और सिथिंया पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है।
बता दें कि अल्बर्ट प्यून कैप्टन अमेरिका के सबसे पहले निर्देशक के रूप में जाना जाते थे। अल्बर्ट प्यून ही वही शख्स थे, जिन्होंने मार्वल कॉमिक्स के किसी कैरेटक्टर को स्क्रीन पर उतारा था।
ये भी पढ़ें: देश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, एक्टिव मरीजों की संख्या इतनी