Arjun Bijlani Son: टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी हमेशा ही सोशल मीड़िया पर एक्टिव रहते है। अभी हाल ही में अर्जुन बिजलानी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। आपको बता दे इस तस्वीर में वह अपने बेटे की विक्ट्री सेलिब्रेट कर रहे हैं। दरअसल अर्जुन अपने बेटे अयान के स्कूल के फंक्शन में पहुंचे जहां उनके बेटे को गोल्ड मेडल से नवाजा गया।
आपको बता दे अर्जुन ने अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह अपने बेटे अयान को गले लगाते और चूमते दिखाई दे रहे हैं। अर्जुन ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मुझे बहुत गर्व है तुम पर चैंपियन, हमेशा यूं ही चमकते रहो। अयान मेरा बेटा।’ वहीं एक और तस्वीर है जिसे देख कर फैंस अर्जुन के बेटे से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं।
आपको बता दे अर्जुन ने जो फोटो शेयर की है उसमें अयान का प्राइज डिस्टिब्यूशन का काम चल रहा है। बता दे अयान 6 बच्चों के बीच खड़े हैं, जहां उनका बॉडी पॉश्चर लोग नोटिस कर रहे हैं। तस्वीर में अयान हाथ आगे बांधे बड़ी मासूमियत के साथ खड़े दिख रहे हैं। इस तस्वीर को देख कर कई कमेंट्स में लोग कह रहे हैं कि ‘बच्चे की तहजीब दिख रही है।’ तो कह कहता दिखा-‘अयान ने अपने दोनों हाथ आगे लॉक किए हैं, कितना स्वीट है।’
ये भी पढ़े: आज दोपहर कोर्ट में पेश होंगे मनीष सिसोदिया, क्या जेल ही में मनेगी होली!