Ask SRK Session: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बड़े पर्दे पर जिस दिन से रिलीज़ हुई है उस दिन से धुआंधार कमाई कर रही हैं। यह फिल्म न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी काफी चर्चा में है। इस बीच शाहरुख खान ने बीते दिन ट्विटर पर आस्क एसआरके (Ask SRK) सेशन किया है। इस दौरान उन्होंने ‘पठान’ के ताबड़तोड़ कलेक्शन पर पहली बार अपना रिएक्शन दिया है।
आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि, ‘सर पठान मूवी का कलेक्शन देखकर कैसा महसूस हो रहा है आपको? इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘भाई नंबर्स फोन के होते हैं, हम तो खुशी गिनते हैं’।
इसके अलावा एक और यूजर ने शाहरुख से पूछा, ‘पठान का ये रिकॉर्ड देखने के बाद कैसा लगा रहा है आपको?’ शाहरुख खान ने सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब देकर अपने फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने लिखा, ‘हा हा लगता है कि अब गांव वापस चला जाऊं।’
इस सेशन के दौरान एक यूजर ने कहा कि पठान ने साबित कर दिया कि प्यार, हर भाषा, धर्म, जाति और क्षेत्र से ऊपर है। पठान की सफलता भारत की सफलता है। इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, ‘हमारे सामने एक ही सच्चाई है और वो है कि हम सब एक ही मां और पिता की संतान हैं। भारत के…हिंदुस्तान के… इंडिया के, जय हिंद।’
If there is one truth it is : ki hum sab ek hi maa aur pita ki santaan hain. Bharat ke. Hindustan ke…India ke. Jai Hind. #Pathaan https://t.co/Cb7L5qrUOa
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
ये भी पढ़ें: खालिस्तानी स्लीपर सेल की आहट, बड़ी साजिश रच रहे आतंकी