Brahmastra Collection Day1: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। आपको बता दे ‘ब्रह्मास्त्र’ को ओपनिंग डे पर अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। दरअसल, बीते 8-9 महीनों से जहं सिनेमाघरों की कुर्सियां सूनी पड़ी थीं, वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस फिल्म को देखने के लिए सुबह से ही थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ दिख रही है। इसी के साथ आपको बता दे फिल्म को एक ओर जहां लोग पसंद कर रहे हैं, तो वही दूसरी ओर कुछ लोगों को इसकी कहानी बचकानी लग रही है।
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र को मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और बेंगलुरु में सबसे बढ़िया रेस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म देशभर में हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज हुई है। मेकर्स ने साउथ में भी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था और इसका असर ओपनिंग डे पर दिख रहा है। ‘ब्रह्मास्त्र’ पहले दिन तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बढ़िया कमाई करती हुई दिख रही है। साउथ के सिनेमाघरों में फिल्म को मिल रहा पॉजिटिव रेस्पॉन्स सीधे तौर पर Box Office इसकी कमाई बढ़ाने में बहुत लाभकारी होगा।