Dadasaheb Phalke Award:
पुराने जमाने के हिंदी सिनेमा में काम करनी वाली वेटेरन एक्ट्रेस आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड उनके फिल्म जगत के लिए दिए गए उत्कृष्ट योगदान की वजह से दिया गया हैं।
साल दादा साहब फाल्के के नाम पर दिया जाता अवॉर्ड
दरअसल, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड हर साल दादा साहब फाल्के के नाम पर दिया जाता है, जिन्हें ‘भारतीय सिनेमा के पिता’ के रूप में जाना जाता है। पिछले साल इस अवॉर्ड की ट्रॉफी रजनीकांत को दी गई थी जिससे अभिनेता को सम्मानित किया गया था और इस साल यह अवॉर्ड आशा पारेख ने अपने नाम किया हैं।
केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के हवाले से ये कहा गया हैं कि इस साल का दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रसिद्ध अभिनेत्री आशा पारेख को दिया जाएगा। वहीं एक्ट्रेस को सिनेमा की सेवाओं के लिए 1992 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित भी किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: किसानों को इस दिन मिलेगा 12वीं किस्त का एकमुश्त पैसा- सूत्र