Day 12 Of Valimai Box Office Collection : साउथ सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म वलिमै (Valimai) अब 150 करोड़ रुपये आंकड़े के करीब आ खड़ी हुई है। फिल्म Valimai को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म (Valimai) ने शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक रकम हासिल कर ली है।
ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक अजित कुमार स्टारर ये फिल्म तमिलनाडु सर्किल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिसकी वजह से फिल्म ने सिर्फ तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर ही 149.67 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 133.47 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जिसके बादफिल्म ने दूसरे गुरूवार 3.42, शुक्रवार 3.60, शनिवार 4.15 और रविवार के दिन 5.03 करोड़ रुपये की धांसू कमाई की। इसके साथ ही फिल्म 149 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है।
साउथ फिल्मों के कारोबार पर पैनी नजर रखने वाले ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने एक और ट्वीट कर बताया है कि ये फिल्म तमिलनाडु के अलावा वर्ल्डवाइड स्तर पर भी जबरदस्त कमाई कर रही है। इसके साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर करीब 200 करोड़ रुपये कमा डाले हैं।
हालांकि तमिल स्टार अजित कुमार का जलवा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला है। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए अपने खाते में अब तक कुल 2 करोड़ रुपये की रकम ही जुटाई है।
ये आंकड़ा बेहद खराब माना जा रहा है। वलिमै का क्रेज हिंदी बेल्ट के दर्शकों को भी था। इसके ट्रेलर से लेकर टीजर तक हर प्रमोशनल इवेंट को हिंदी दर्शकों ने सराहा था। मगर दर्शकों का ये प्यार हिंदी बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिला।
ऑस्ट्रेलिया में वलीमाई ने दो हफ्ते में 1.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सिरुथाई शिवा की विवेगम के बाद यह उनके करियर में अजित कुमार का दूसरा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला खिलाड़ी है। उन्होंने लिखा, “#ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस पर, #Valimai के दूसरे सप्ताहांत के अंत में कुल कमाई – A$ 205,197 [Rs 1.18 करोड़]। अभिनेता #AjithKumar #Vivegam (sic) के बाद #ऑस्ट्रेलिया में #ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे बड़ा ग्रॉसर है। ।”
वही न्यूजीलैंड में, वलीमाई दो सप्ताह में 11.25 लाख रुपये की कमाई करके सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी बन गई।
Day 12 Of Valimai Box Office Collection
READ ALSO : Leona Lewis – Bleeding Love (Dj Dark & Adrian Funk Remix)
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…