होम / Devoleena Shahnawaz Marriage: देवोलीना की शादी से दुखी हुआ ये एक्टर, लिखा- ‘मुझे रिजेक्ट क्यों किया, मैं उससे 1000 गुना बेटर था ‘

Devoleena Shahnawaz Marriage: देवोलीना की शादी से दुखी हुआ ये एक्टर, लिखा- ‘मुझे रिजेक्ट क्यों किया, मैं उससे 1000 गुना बेटर था ‘

• LAST UPDATED : December 21, 2022

Devoleena Shahnawaz Marriage:

Devoleena Shahnawaz Marriage: देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में शादी की है, जिसके बाद उन्हें उनका जीवन साथी मिल गया है। आपको बता दे शाहनवाज शेख के साथ देवोलीना ने शादी रचाई है। दरअसल इन दोनों की शादी यूं तो कई लोगों को खटकी लेकिन देवलीना अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं। देवोलीना की शादी पर कई सवाल उठे, लोगों को लग रहा था कि देवोलीना विशाल सिंह को डेट कर रही हैं, लेकिन जब उन्होंने शाहनवाज से शादी रचाई तो फैंस कंफ्यूज हो गए।

केआरके ने ट्वीट कर बयां किया दर्द

आपको बता दे देवोलीना की शादी से केआरके यानी कमाल आर खान का दिल टूट गया है। जी हां देवलिना शाहनवाज की शादी से कमाल आर खान काफी नाराज हैं। कमाल आर खान ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर लिखा था कि 6 दिन पहले तक देवोलीना विशाल सिंह के साथ शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार थीं, लेकिन आज वह अचानक शाहनवाज से शादी कर लेती हैं क्यों ? यकीनन इन दोनों के बीच कुछ ना कुछ तो जरूर हुआ है. कमाल आर खान के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा कि  -तुम बहुत ही ज्यादा फनी हो केआरके…खैर तुम्हारा दिन अच्छा बीते…

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1605256390255050753?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1605256390255050753%7Ctwgr%5Ec1c8f8039dc6f82d907144f6543003f58a036438%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fdevoleena-bhattacharjee-rejects-krk-love-proposal-kamaal-r-khan-upset-with-her-decision-to-marry-shahnawaz-shaikh-2287544

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1605417866752569344?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1605417866752569344%7Ctwgr%5Ec1c8f8039dc6f82d907144f6543003f58a036438%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fdevoleena-bhattacharjee-rejects-krk-love-proposal-kamaal-r-khan-upset-with-her-decision-to-marry-shahnawaz-shaikh-2287544

बता दे केआरके ने देवोलीना के मैसेज का रिप्लाई करते हुइ उन्हें शादी की शुभकामनाएं दीं, लेकिन इन बधाइयों के साथ उन्होंने अपने टूटे दिल का दर्द भी बयां कर दिया। दरअसल कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा कि- ”शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं…आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहे… बट यकीन मानो मैं शाहनवाज शेख से हजार प्रतिशत बैटर हूं… आपने मुझे रिजेक्ट क्यों किया।”

 

ये भी पढ़े: चेन्नई एयरपोर्ट पर 5.35 करोड़ की हेरोइन के साथ युगांडा की महिला गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox