होम / Drishyam 2 Collection: अजय देवगन की ‘Drishyam 2’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल, 14वें दिन भी शानदार कलेक्शन

Drishyam 2 Collection: अजय देवगन की ‘Drishyam 2’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल, 14वें दिन भी शानदार कलेक्शन

• LAST UPDATED : December 2, 2022

Drishyam 2 Collection: अभिनेता अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। लोग फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं, जिसके चलते फिल्म की कमाई का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। ‘दृश्यम 2’  बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं बहुत जल्द ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी एंट्री करने वाली है।

दृश्यम 2’ ने की अब तक इतनी कमाई

ये अपने अपोनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। दमदार एक्टर्स के साथ फिल्म का सस्पेंस और थ्रिलर दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। इसी के चलते रिलीज के 14 दिन बाद भी ‘दृश्यम 2’ को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई 21.59 करोड़ रुपये हुई और तीसरे दिन ‘दृश्यम 2’ ने 27.17 करोड़ रुपये कमाए। चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 11.87 करोड़ का रहा। फिल्म ने पांचवे दिन 10.48 करोड़, छठे दिन 9.55 करोड़, सातवें दिन 8.62 करोड़ रुपये और आठवें दिन 7.87 करोड़ रुपये कमाए। ‘दृश्यम 2’ की कमाई नौंवे दिन 14.05 करोड़ रुपये रही। दसवें दिन फिल्म का कलेक्शन 17.32 करोड़ रुपये रहा। फिल्म ने 11वें दिन 5.44 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया और 12वें दिन 5.15 करोड़ रुपये और 13वें दिन 4.68 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद 14वें दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 4.30 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन अब 163.47 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

जल्द करेगी 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार

‘दृश्यम 2’ के कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर ऐसे ही आने वाले वीकेंड तक अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर बनी रही तो ये फिल्म 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर जाएगी।

ये भी पढ़ें: परफॉर्मेंस के दौरान Nora Fatehi ने किया तिरंगे का अपमान, लोग कर रहे जमकर ट्रोल

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox