इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म “एक विलेन रिटर्न्स” ने अपने दर्शकों को नाराज कर दिया है। आपको बता दें कि इस फिल्म के रिव्यू कुछ खास नहीं रहे और यह फिल्म ऑडियन्स को इंप्रेस करने में कामयाब साबित नहीं हो पाई है। इस फिल्म का पहला पार्ट काफी सुपरहिट साबित हुआ था और दर्शको को भी बहुत पसंद आई थी। फिल्म के दूसरे पार्ट में जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया नजर आ रहे है।
आपको बता दें कि फिल्म का पहले दिन की कलेक्शन जानकारी सामने आ गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन दिया है। फिल्म ने पहले दिन 7.05 करोड़ करोड़ का बिजनेस किया है। वीकेंड पर इस कलेक्शन की बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है।
साल 2014 में आया फिल्म पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुआ था। पहला पार्ट ने ओपनिंग डे पर 16.50 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख लीड रोल में नजर आए थे। वहीं अगर हम “एक विलेन रिटर्न्स” की बात करें तो इस फिल्म का म्यूजिक अच्छा बताया जा रहा है। मगर फिल्म की कहानी में दम नहीं है जिसकी वजह से ऑडियन्स इसे देखना पसंद नही कर रही है।
ये भी पढ़े: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 20 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 44 लोगों की हुई मौत