होम / Fraud With Annu Kapoor: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए अन्नू कपूर, आरोपी ने 4.36 लाख वसूले

Fraud With Annu Kapoor: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए अन्नू कपूर, आरोपी ने 4.36 लाख वसूले

• LAST UPDATED : October 2, 2022
Fraud With Annu Kapoor:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार अन्नू कपूर इन दिनों एक ठगी के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। पर्दे पर अपनी उम्दा अदाकारी से लोगों का मनोरंजन करने वाले अन्नू कपूर कुछ दिनों पहले एक KYC फ्रॉड का शिकार हो गए हैं।

बैंक अधिकारी बनकर की कॉल 

इस मामले की जांच कर ओशिवारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 29 सितंबर को जब अन्नू कपूर एक शूटिंग के लिए घर से निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी एक अंजान नंबर से उन्हें कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम कृष्णकुमार रेड्डी बताया और कहा कि वो प्राइवेट बैंक से बोल रहा है। अभिनेता ने उस शख्स से कहा कि वो उनके अकाउंटेंट से बात कर ले, लेकिन उस आदमी ने कहा कि उसे खाता धारक से ही बात करनी होगी क्योंकि ये केवाईसी से जुड़ा मामला है।

KYC के नाम पर की ठगी 

कलाकार ने उस आदमी से पूछा कि उसे क्या चाहिए? इस सवाल पर शख्स ने उन्हें जानकारी दी कि उनका केवाईसी पेंडिंग है और अगर वह उसी दिन पूरा नहीं हुआ तो उनका बैंक खाता डीएक्टिवेट हो जाएगा। उसके बाद अभिनेता ने अपना खाता नंबर और ओटीपी उस शख्स के साथ शेयर किया, जिसके बाद उस शख्स ने उन्हें बताया कि उनका केवाइसी पूरा हो गया है।

होश आने पर कलाकार पहुंचे पुलिस स्टेशन 

इस घटना के तुरंत बाद अन्नू कपूर को उनके बैंक से कॉल आया जहा बैंक वालो ने उन्हें बताया कि उनके खाते के साथ छेड़छाड़ हुई है, साथ ही दूसरे दो बैंक अकाउंट में उनके खाते से 4.36 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही बिना देरी किए एक्टर ने पुलिस से संपर्क किया और इन सब चीजों की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने कलाकार के दोनों खातों को फ्रीज कर दिया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि उन्हें 3.08 लाख रुपये वापस मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही दिल्ली सरकार, सीएम ने कही ये बात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox