Golden Globe Awards 2023: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में देश की ‘RRR’ फिल्म ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। बता दें कि फिल्म के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने इस अवॉर्ड्स समारोह में ‘बेस्ट सॉन्ग’ का अवॉर्ड जीता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हर कोई सॉन्ग की सफलता का जश्न मना रहा है और अपने रिएक्शन दे रहा है। वहीं फिल्म के सुपरस्टार राम चरण की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और एक्टर ने इस पर रिएक्शन देते हुए बड़ी बात कही है।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपनी फिल्म ‘RRR’ के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ के विनर बनने के बाद राम चरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्टर, सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, डायरेक्टर एस एस राजामौली और नाटू नाटू सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर एम एम कीरावणी नजर आ रहे हैं।
Golden Globe Awards 2023
वहीं दूसरी तरफ में ‘नाटू नाटू’ को अवॉर्ड्स मिली ट्रॉफी के साथ कीरावणी दिखाई दे रहे हैं।
Golden Globe Awards 2023
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर कैप्शन में लिखते हैं कि- और हम गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीत गए। इस तरह से राम चरण ने इस बड़ी कामयाबी की खुशी को जाहिर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़े: ‘RRR’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में जीता खिताब, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट