साल 2021 में भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था और अब बीते कुछ महीनों से हरनाज संधू अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। साल 2022 की शुरुआत में जब हरनाज टूर पर थीं, तब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी। इन तस्वीरों को देख हर कोई हैरत में पड़ गया था। लोग उनके बढ़ते वजन की चर्चा करने लगा था। पानी सर से ऊपर जाते देख हरनाज ने बताया की वजन बढ़ने की वजह से उन्हें कितना कुछ झेलना पड़ा है।
इस साल अप्रैल के महीने में हरनाज ने अपने बढ़ते हुए वजन पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होनें बताया था कि उनको सिलिएक डिसीज है जिसके चलते वह गेहूं और बहुत सी अन्य चीजें नहीं खा सकती हैं। वहीं कुछ दिन पहले हरनाज ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके बढ़ते वजन को लेकर लोगों की चर्चा को देखकर उन्हें कैसा महसूस होता था। हरनाज ने कहा ‘फिजिकली मैं थोड़ी बढ़ गई हूं। मेरा वजन बढ़ गया है लेकिन अब मैं पूरी तरह से सहज महसूस कर रही हूं। उन्होनें आगे बताया कि बढ़ते वजन को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मुझे काफी ट्रोल किया।
हरनाज ने यह भी कहा कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद उनका वजन अचानक से बढ़ गया। ‘मैं अपने गोल को लेकर लाइफ में काफी फोकस्ड थी। मैं अपनी हेल्थ पर भी ध्यान दे रही थी और पूरे समय मैं वर्कआउट भी करती थी। रिलैक्स करने के लिए मेरे पास पूरा एक महीना था। लेकिन उस समय मैं सिर्फ खाना खा रही थी और कोई वर्कआउट भी नहीं किया। उन दिनों मैनें अपनी फैमिली के साथ इस पूरे महीने इंजॉय किया, मुझे इस चीज का बिलकुल अंदाजा नहीं था कि इसका असर मेरे शरीर पर दिखने लगा।’
हरनाज ने यह भी बताया कि कैसे बढ़ते वजन को लेकर उन्हें लोगों ने बुली किया। उन्होंने बताया,’मैं बहुत बार रो पड़ी, मैं कही पर भी जाती थी तो यह सभी चीजे मेरे दिमाग में रहती थीं जो मुझे बहुत परेशान करती थीं।’
ये भी पढ़े: इस दिन होगी 5G सर्विस की लॉन्चिंग, जानें इसके पीछे की वजह