Kangana Ranaut On Elon Musk: दुनिया की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट यानी ट्विटर आज से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का हो गया है। साइट का मालिक बनते ही एलन ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को सस्पेंड कर दिया है। एलन की इस डील से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी खुश नज़र आ रही है। जिसको लेकर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के कई ट्वीट शेयर किए हैं।
एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर करते हुए एलन मस्क के लिए तालियां बजाई हैं और साथ ही अपने फैंस के ट्वीट शेयर किए हैं। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक फैन का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें यूजर एलन मस्क से एक्ट्रेस के अकाउंट को बहाल करने की मांग करता दिखाई दे रहा है। उस पोस्ट में यूजर ने लिखा था, फ्रीडम ऑफ स्पीच भावना का कद्र करते हुए उम्मीद है कि एलन मस्क कंगना रनौत का अकाउंट बहाल करेंगे।
आपको बता दें कि, 2021 के मई के महीने में विवादास्पद ट्वीट के कारण अभिनेत्री को ट्विटर पर बैन कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए पर गिरी गाज, जानें कितना बढ़ा किराया