Sunday, July 7, 2024
HomeबॉलीवुडKangana Ranaut: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कंगना ने प्रधानमंत्री के लिए...

Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री और अपने बयानों के चलते चर्चा में रहने वाली कंगना रणौत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। अपनी आने वाली पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही कंगना को बिल्कुल भी आराम करने का समय नहीं मिल पा रहा है क्योंकि कंगना इस फिल्म का निर्देशन भी कर रही हैं। कंगना पिछले काफी दिनों से डेंगू और बुखार झेल रही हैं। लेकिन आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर कोई देशभक्ति में डूबा है। ऐसे में बीमार होने के बाद भी अभिनेत्री कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की है।

इंस्टाग्राम पर साझा की स्टोरी

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने हाथ की ड्रिप लगी हुई एक फोटो शेयर करते हुए देशवासियों के लिए नोट लिखा है। कंगना ने लिखा, ‘मैं अपने रूम से बाहर नहीं निकल पा रही हूं लेकिन इस राष्ट्रीय उत्सव की भावना ने मुझे सबसे सशक्त तरीके से घेर लिया.. मेरे घर में काम करने वाले लोग, नर्स और माली, सभी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।’

कंगना रणौत ने कहा-

बता दें की अपने इस नोट में कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मैंने आज सुबह माननीय प्रधानमंत्री का भाषण को सुना..लोग कहते हैं एक व्यक्ति दुनिया बदल सकता है और यह कहावत हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए बिल्कुल सच है। मैंने अपने जीवन में कभी भी लोगों के बीच राष्ट्रवाद, कर्तव्य और आशावाद का इस तरह का उत्साह नहीं देखा..शायद ऐसी ही एक विशाल चेतना होती है, जिसे हम अवतार कहते हैं। यह वो लोग होते हैं, जो न केवल उठ सकते हैं बल्कि सैकड़ों या हजारों नहीं बल्कि पूरी मानवता का उत्थान कर सकते हैं…जय हिंद!’

ये भी पढ़ें: नहीं रुक रहा चीनी मांझे से मौत का सिलसिला, दिल्ली में फिर कटा एक युवक का गला

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular