Karan Johar: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल में फिल्मों में लॉन्च करने वाले नए चेहरों को लेकर एक बात की है। दरअसल, करण का यह मानना है कि, इन दिनों बॉलीवुड फिल्म को चलाने के लिए मार्केटिंग में इतना पैसा लग रहा है कि वह नये लोगों को लॉन्च नहीं कर पाएंगे।
आप ये बात तो जरूर जानते होंगे कि करण जौहर इंडस्ट्री में स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए काफी फेमस हैं। करण ने धर्मा प्रोडक्शन के जरिए आलिया भट्ट, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर से लेकर अनन्या पांडे जैसे स्टार किड्स को लॉन्च किया है।
एक कार्यक्रम में करण और अनुराग कश्यप बॉलीवुड और साउथ की फिल्म की लागत में अंतर के बारे में बात की। अनुराग ने साउथ फिल्मों की ‘नियंत्रित मार्केटिंग रणनीतियों’ के बारे में बताया। वहीं करण ने कहा, “और लागत भी कम है। हमारे पास मार्केटिंग लागत नहीं है। आज अगर मैं किसी नए टैलेंट, नए लड़के या लड़की को लॉन्च करना चाहता हूं तो कोई भी उस फिल्म को देखने वाला नहीं है, क्योंकि हमें उस फिल्म का इतना प्रचार करना होगा कि आप उस पर्सनल नेटवर्किंग एजेंसी को कैसे रिकवर कर सकते हैं। इसलिए जिस तरह से अन्य भाषाओं में मार्केटिंग की जाती है, उसके सामने हिंदी कमतर हैं।”
ये भी पढ़ें: एक बार फिर पुलिस केस होने पर भड़की उर्फी जावेद, रेप आरोपियों को लेकर कही ये बात