Kaun Banega Crorepati 14:
नई दिल्ली: केबीसी के 14वें सीजन ने अपनी पहला करोड़पति ढूंढ लिया है। कोल्हापुर की रहने वाली 45 साल की हाउसवाइफ कविता चावला केबेसी की पहली करोड़पति बनी हैं। कविता ने 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब दे दिया है और अब 7.5 करोड़ के सवाल के लिए खेलेंगी।
बता दें कि केबीसी के शो का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें कविता चावला ने 1 करोड़ जीत लिए हैं, जिससे अमिताभ बच्चन बेहद खुश हो गए हैं। कविता ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत सी बातें शेयर की जिसे सुनकर बिग बी इमोशनल होते नजर आए।
चैनल ने सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो साझा करते हुए लिखा, “आखिरी सवाल, आखिरी पड़ाव। 1 करोड़ जीतने के बाद क्या कविता चावला जीत पाएंगी 7.5 करोड़ रुपये का आखिरी इनाम।“
ये भी पढ़ें: राम लाल आनंद कॉलेज में इन पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल्स