होम / Lalit Modi Dating Sushmita Sen: आग की तरह फैला ट्वीट, पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बनी ललित मोदी की बेटर हाफ

Lalit Modi Dating Sushmita Sen: आग की तरह फैला ट्वीट, पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बनी ललित मोदी की बेटर हाफ

• LAST UPDATED : July 14, 2022

Lalit Modi Dating Sushmita Sen: IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का एक ट्वीट आग की तलह फैल गया है। जिसमे ललित मोदी ने अपने और सुष्मिता सेन के रिश्ते को दुनिया के सामने रखा है। जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी लव लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं।

सुर्खियों में छाई रहती सुष्मिता सेन 

पिछले कुछ टाइम से सुष्मिता सेन रोहमन शॉल संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थीं। अब रोहमन से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता ललित कुमार मोदी को डेट कर रही हैं। इस बात की जानकारी ललित मोदी ने खुद दी है। दरअसल ललित मोदी ने अपने ट्वीट में सुष्मिता को बेटर हाफ बताया था। इससे चर्चा शुरू हुई कि दोनों ने मालदीव में शादी की है। लेकिन, तुरंत ही मोदी की तरफ से सफाई भी आ गई कि वे एक-दूसरे को अभी डेट कर रहे हैं। जल्द ही शादी भी करेंगे।

ढाई साल से दोनो कर रहे डेट

सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल को ढाई साल से डेट किया है। रोहमन और सुष्मिता की उम्र में लगभग 15 साल का अंतर है। सुष्मिता जहां 46 साल की हैं। वहीं, रोहमन 30 साल के हैं। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। सुष्मिता की दोनों बेटियों रेनी और अलीशा के साथ रोहमन की बहुत अच्छी बॉन्डिंग है, वे खुद को दोनों का पापा बताते हैं।

 

ये भी पढ़ें: बढ़ती चर्बी कम करने के लिए इस तरह करें त्रिफला का इस्तेमाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox