Money Laundering Case: बॉलीवुड की मशहूर निर्माता प्रेरणा अरोड़ा का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया हैं। दरअसल करोड़ो रुपये की धांधली को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने यह केस दर्ज किया है। प्रेरणा ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उन्होंने अक्षय कुमार, सलमान खान और जॉन अब्राहम जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं।
दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर ईडी की तरफ से प्रेरणा अरोड़ा को बीतों दिनों समन भेजा गया था। जिसके तहत हिंदी सिनेमा की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को बुधवार को पेश होना था लेकिन मुंबई से बाहर होने के कारण वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हो सकी। इसकी जानकारी प्रेरणा अरोड़ा के वकीलों के ओर से ईडी कार्यलाय में पुहंचकर दी गई। ऐसे में अब ईडी ने अपनी तरफ से सख्त कदम उठाते हुए प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ 31 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले के तहत मनी लॉन्ड्रिग का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेरणा अरोड़ा की बॉलीवुड से लेकर साउथ तक काफी आलोचना भी होती है। उनके काम करने में ट्रांसपैरेंसी और बकाए को लेकर उन्हें कई बार अलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। पिछले साल वास भगनानी ने उनके खिलाफ केस दायर किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रेरणा की वजह से उन्हें 31.6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था क्योंकि उन्होंने ‘पैडमैन’ और ‘केदारनाथ’ के राइट्स से वापस ले लिए थे।
ये भी पढ़ें: बूस्टर डोज के बदले खाली हो रहे खाते, जमकर हो रही ठगी