National Cinema Day:
नई दिल्ली: नेशनल सिनेमा डे यानी 16 सितंबर को सिनेमाघरों में फिल्में 75 रुपए में दिखाई जाने वाली थीं। लेकिन अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सक्सेस को देखते हुए इसे 23 सितंबर के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। नेशनल सिनेमा डे को 16 सितंबर के लिए अनाउंस किया गया था। कहा गया था कि इस दिन कई मल्टीप्लेक्स चेन्स फिल्म की टिकट 75 रुपये में दर्शकों को ऑफर करेंगे, लेकिन अब इस दिन को एक हफ्ता आगे खिसकाते हुए मल्टीप्लेक्स अशोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक नोट जारी किया है।
सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट डालते हुए लिखा कि कई स्टेक होल्डर्स की रिक्वेस्ट को देखेत हुए नेशनल सिनेमा डे को पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मल्टीप्लेक्स चेन्स इसमें हिस्सा लें सकें। ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज होने के बाद से थिएटर्स में एक बार फिर भीड़ बढ़ने लगी है। थिएटर्स के मालिक अपने शेयर को बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने नेशनल सिनेमा डे को पोस्टपोन करने की गुजारिश की है। यही कारण है कि अब 23 सितंबर को यह नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट किया जाएगा।
साल 2022 हिंदी सिनेमा के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ही बॉक्स ऑफिस पर रंग जमा पाई हैं। इसके अलावा जितनी भी नई फिल्में रिलीज हुईं, उनमें से कोई भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पाई हैं। बड़े स्टार भी इसमें कुछ नहीं कर पाए। ऑडियन्स का दिल जीतने की पूरी कोशिश करने के बाद भी वह नाकामयाब रहे। हाल ही में ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हुई, जिसके ग्रोस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने ट्रेडर्स के होश उड़ा दिए हैं। दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है। ‘ब्रह्मास्त्र’ को रिलीज हुए केवल चार दिन हुए हैं और इसने अबतक 143 करोड़ का डोमेस्टिक मार्केट कलेक्शन कर ली है। ओवरसीज में इस फिल्म ने 65 करोड़ रुपये कमा डाले हैं।
ये भी पढ़ें: एक मिस्त्री ने पेट्रोल डालकर मर्सिडीज में लगाई आग, जानें क्या बताई वजह