Pathaan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान आज यानी 25 जनवरी को रिलीज हो गई है। पठान के साथ ही फैंस को एक और खुशखबरी मिली है। जी हां, बता दें की आज जहां पर्दे पर पठान रिलीज हुई, वहीं दूसरी तरफ ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर भी रिलीज हो चुका है।
बता दें कि सलमान खान और शाहरुख खान ने एक साथ पर्दे पर साथ आने का फैसला किया। पठान के रिलीज के साथ ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ का धमाकेदार टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। टीजर में सलमान खान का बेहद दबंग अंदाज में दिखाई दिए।
A glimpse of #ShehnaazGill from the teaser of #KisiKaBhaiKisiKiJaanTeaser ❤❤❤ pic.twitter.com/dXGCZkVMp2
— SKG FC✨ (@shehnazxstars) January 25, 2023
टीजर में सलमान धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ के टीजर में सलमान का एकदम अलग अंदाज दिखाई दे रहा है। एक्शन के साथ ही वह पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते भी नजर आए। टीजर में सलमान की दमदार परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।
https://twitter.com/LegendIsBallu/status/1618065846257225728?s=20&t=4Se5A3l0oelZNR2rXL_DLg
बता दें कि फिल्म के टीजर में शहनाज गिल की झलक भी देखने को मिली है। वह साउथ इंडियन लुक में दिखाई दीं। शहनाज को साउथ इंडियन लुक में देख कर फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। शहनाज के अलावा टीजर में जस्सी गिल, राघव जुयाल और पलक तिवारी भी शामिल हैं।
सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दो अलग-अलग लुक में दिखाई देंगे। ये फिल्म सलमान की बाकी फिल्मों से काफी अलग होने वाली है। इतना ही नहीं सलमान खान की फिल्म से श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: सोने-चांदी के ताजा रेट हुए जारी, सोने के भाव में आया उछाल