होम / Rakhi Sawant On Ranveer Photoshoot: रणवीर के फोटोशूट पर राखी ने जताई सहमति कहा- मैं आपको सिर्फ ऐसे ही देखना चाहती हूं

Rakhi Sawant On Ranveer Photoshoot: रणवीर के फोटोशूट पर राखी ने जताई सहमति कहा- मैं आपको सिर्फ ऐसे ही देखना चाहती हूं

• LAST UPDATED : July 31, 2022

Rakhi Sawant On Ranveer Photoshoot:

फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के न्‍यूड फोटोशूट की चर्चाएं अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वही अब राखी सावंत ने फिर से अपनी टिप्पणी जाहिर की है। आपको बता दें कि राखी ने पहले भी रणवीर के इस वायरल फोटोशूट को लेकर उन्‍हें सपोर्ट दे चुकी हैं। लेकिन अब वह चाहती हैं कि रणवीर इस तरह की फोटोज के लिए आगे भी पोज देते रहें। राखी ऐसा क्‍यों चाहती हैं, उन्‍होंने इसकी वजह भी बताई है।

न्‍यूड पोज देकर लड़कियों पर रणवीर ने की है मेहरबानी- राखी

राखी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘’मैं अभी दुबई से लौटी हूं और अब भी सभी से सिर्फ रणवीर की न्‍यूड फोटोज के बारे में सुन रही हूं न जाने कितनी लड़कियों ने कैमरे के सामने न्‍यूड पोज दिया है। अगर  रणवीर न्‍यूड हो कर आया है तो देश की लड़कियों पर मेहरबानी करी है। हमारी आंखों में, दिल में…इतनी शांति हुई है।’’

मैं आपको सिर्फ ऐसे ही देखना चाहती हूं- राखी

राखी ने रणवीर की तारीफ में यह भी कहा, ‘’वॉव, वह इतने हैंडसम लग रहे हैं। कहां हो रणवीर, मेरे प्‍यारे दोस्‍त। आप इस तरह के फोटोशूट करते रहो। मैं आपको सिर्फ ऐसे ही देखना चाहती हूं। ’’

ये भी पढ़े: हैंडसम लुक में रैंप पर उतरे अर्जुन कपूर, लुक देख एक्‍साइटेड हुई मलाइका

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox