फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट की चर्चाएं अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वही अब राखी सावंत ने फिर से अपनी टिप्पणी जाहिर की है। आपको बता दें कि राखी ने पहले भी रणवीर के इस वायरल फोटोशूट को लेकर उन्हें सपोर्ट दे चुकी हैं। लेकिन अब वह चाहती हैं कि रणवीर इस तरह की फोटोज के लिए आगे भी पोज देते रहें। राखी ऐसा क्यों चाहती हैं, उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।
राखी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘’मैं अभी दुबई से लौटी हूं और अब भी सभी से सिर्फ रणवीर की न्यूड फोटोज के बारे में सुन रही हूं न जाने कितनी लड़कियों ने कैमरे के सामने न्यूड पोज दिया है। अगर रणवीर न्यूड हो कर आया है तो देश की लड़कियों पर मेहरबानी करी है। हमारी आंखों में, दिल में…इतनी शांति हुई है।’’
राखी ने रणवीर की तारीफ में यह भी कहा, ‘’वॉव, वह इतने हैंडसम लग रहे हैं। कहां हो रणवीर, मेरे प्यारे दोस्त। आप इस तरह के फोटोशूट करते रहो। मैं आपको सिर्फ ऐसे ही देखना चाहती हूं। ’’
ये भी पढ़े: हैंडसम लुक में रैंप पर उतरे अर्जुन कपूर, लुक देख एक्साइटेड हुई मलाइका