Rakhi Sawant Mother Death: शनिवार, 28 जनवरी को राखी सावंत की मां जया का निधन हो गया। उनकी मां लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थी और मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वहीं मां को अस्पताल से ले जाते हुए राखी ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को याद किया।
मां के निधन से राखी एकदम बिखर गई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में राखी मां को अस्पताल से ले जाते हुए फूट-फूटकर रो रही हैं। इस दौरान उन्होंने सलमान खान को भी याद किया और कहा, “सलमान भाई मां मर गई।” इस तरह वह बार-बार सलमान भाई का नाम ले रही थीं।
आपको बता दें कि राखी की मां जया पिछले तीन सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। उनका लगातार अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनकी मां की कंडिशन इतनी बिगड़ गई थीं कि कैंसर किडनी और फेफड़ों तक फैल गया था लेकिन डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
ये भी पढ़ें: राखी सावंत की मां जया का निधन, लंबे समय से अस्पताल में थी भर्ती