Ravi Kishan On His Journey: भोजपुरी के मशहूर एक्टर और बीजेपी नेता रवि किशन को किसी खास पहचान की जरूरत नहीं है। अपनी कलाकारी के दम पर रवि किशन ने भोजपुरी से लेकर हिंदी सिनेमा तक अपनी अलग पहचान बनाई हैं। इन सबके बीच रवि किशन ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि बचपन में वह रामलीला में सीता का रोल लगाते थे। जिसके लिए अपनी मां की साड़ी पहना करते थे। जिसके बाद रवि किशन ने ये भी बताया कि पिता के डर से अपना घर छोड़कर मुंबई भाग आए थे।
आपको बता दे रवि किशन ने हाल ही में आपकी अदालत में शिरकत ली है। जहा पर रवि किशन ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। इसके साथ ही रवि किशन ने बताया है कि किन हालातों में वह मुंबई भागकर आए और एक्टर बने। रवि किशन ने कहा है कि- ‘मैं एक गरीब परिवार से था। दरअसल सब मुझे मंदिर के पुजारी के रूप में जानते थे। मैंने कभी भी अपनी मां को नई साड़ी में नहीं देखा था। बचपन में रामलीला में सीता का किरदार अदा करता था. अपनी मां की साड़ी पहनकर मैं ये रोल प्ले करता था।
आपको बता दे अपनी बात को जारी रखते हुए रवि किशन ने बताया कि- ‘मुझे पिता की मार का खौफ हो गया था। चोरी के चलते काफी बार मैंने पापा से मार खाई थी, जिसके बाद मुझे मां ने 500 रुपये देकर कहा भाग जाओ और मैं सीधा मुंबई चला आय। इसके बाद तमाम संघर्षों से गुजर रवि किशन एक एक्टर बन पाया।’
ये भी पढ़े: नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, वसंतकुंज में छह साल की बच्ची को काटा