होम / Republic Day Movies: गणतंत्र दिवस के मौके पर OTT पर देखें देशभक्ति की मिसाल देने वाली ये फिल्में

Republic Day Movies: गणतंत्र दिवस के मौके पर OTT पर देखें देशभक्ति की मिसाल देने वाली ये फिल्में

• LAST UPDATED : January 23, 2023

Republic Day Movies: देशभर में हर साल 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर तरफ देशभक्ति का माहौल छाया रहता है और लोग इसे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाते हैं। ऐसे में आप भी इस दिन देशभक्ति पर आधारित फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्मों पर देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिनमें देशभक्ति की भावना को दिखाया गया है साथ ही ये फिल्में आपको किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी।

शेरशाह 

बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली एक शानदार फिल्म हैं। इस फिल्म में कारगिल युद्ध के हीरो और इंडियन आर्मी के जाबांज विक्रम बत्रा की कहानी को दिखाया गया है।  सिद्धार्थ की इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया 

अजय देवगन की फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ भी देशभक्ति पर आधारित फिल्मों की लिस्ट में आती है। बता दें कि इस फिल्म में आपको साल 1971 में हुए इंडिया और पाकिस्तान के युद्ध की कहानी को दिखने को मिलेगी। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते हैं।

उरी- द सर्किजल स्ट्राइक 

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ साल 2016 में भारतीय सेना की ओर से पीओके में जाकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।

मिशन मजनू 

हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनू’ उस भारतीय जासूस की कहानी है, जिसने भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय में पड़ोसी मुल्क में जाकर उनकी परमाणु हथियार की गतविधियों का पता लगाया था। ये मूवी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

राजी 

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ एक शानदार देशभक्ति फिल्म है। इस फिल्म में आलिया ने भारतीय जासूस का रोल प्ले किया है, जिसने भारत और पाकिस्तान के युद्ध के दौरान अहम सुराग देश को पहुंचाए थे। ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह 

अजय देवगन की फिल्म ‘द लीजेंद ऑफ भगत सिंह’ देश के सबसे फेमस स्वंत्रता सेनानी रहे शहीद भगत सिंह पर आधारित है। एक्टर की ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।

स्वदेश 

बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेश’ एक ऐसी देशभक्ति फिल्म है, जिसे देखकर आपका मनोरंजन दोगुना हो जाएगा। इस फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने देश में विदेशी तकनीकि के आधार पर बदलाव लाता है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

रंग दे बसंती 

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की मल्टी स्टारर रही फिल्म ‘रंग दे बसंती’ अपने आप में काफी बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म की कहानी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के बलिदान को दिखाया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।

ये भी पढ़े: शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 60,855 पर ओपन, निफ्टी 18 हजार पार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox