Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भले ही फिल्मी परिवार से आती हैं लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में अपने टैलैंट के दम पर खास जगह बनाई है। आपको बता दे कि सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपना डेब्यू किया था और इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आपको बता दे कि एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी अगली फिल्म के लिए करण जौहर से हाथ मिलाया है। सारा देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘ऐ वतन…मेरे वतन’ का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। जिसमें वह फ्रीडम फाइटर उषा मेहता का किरदार निभाएंगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म इसी साल सितंबर महीने में रिलीज हो जाएगी। सारा ने इस साल की शुरुआत में ही इस फिल्म को साइन किया था। वह अपने दूसरे सभी कमिटमेंट्स पूरे कर चुकी हैं। अब वह अपना पूरा ध्यान इस फिल्म पर केंद्रित कर सकती हैं और पहली बार रियल लाइफ कैरेक्टर को करने के लिए काफी उस्ताहित हैं।
सारा ने फिल्म के लिए तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। यह भी सुनने में आया है कि फिल्म मुख्य रूप से उषा मेहता द्वारा ‘कांग्रेस रेडियो’ के नाम से शुरू किए गए एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन पर आधारित होगी। आपको बता दे कि यह अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कुछ महीनों के लिए कार्यरत था। आजादी के संघर्ष में ‘कांग्रेस रेडियो’ ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, क्योंकि यहां से ब्रिटिश गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा प्रतिबंधित अनसेंसर्ड न्यूज और दूसरी जानकारियों को प्रसारित किया जाता था।
सारा की फिल्म ‘ऐ वतन…मेरे वतन’ को कन्नन अय्यर निर्देशित करेंगे और करण जौहर प्रोड्यूसर होंगे। कन्नन, अभिनव बिंद्रा की बायोपिक पर भी काम करने वाले थे। अब ‘ऐ वतन…मेरे वतन’ में व्यस्त हो गए हैं। वैसे बताया जा रहा है कि फिल्मकार केतन मेहता भी उषा मेहता की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। वह उनकी पैटर्नल आंटी हैं।
ये भी पढ़े: ई-वाहन नीति के 2 साल हुए पूरे, लगभग 64000 वाहनों का हुआ रजिस्ट्रेशन