Shah Rukh Khan: हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तारीफ की है। डायरेक्टर ने फिल्म ‘पठान’ के हिट होने पर किंग खान को मजबूत रीढ़ वाला इंसान कहा है। दरअसल, अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डीजे मोहब्बत’ को लेक चर्चा में हैं जिसके चलते उनके काफी इंटरव्यू हो रहे हैं।
अनुराग ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख ‘हर चीज पर चुप रहे’ और अपनी नई फिल्म ‘पठान’ में अपने काम से सबका मुंह बंद कर दिया। अनुराग ने यह भी कहा कि शाहरुख ‘जो सीखते हैं वह समझते हैं।’
उन्होनें आगे कहा, “लोग सिनेमा की ओर वापस आ रहे हैं और स्क्रीन को देखकर डांस कर रहे हैं। लोग फिल्म के बारे में खुश और एक्साइटेड हैं। ये एक्साइटमेंट बहुत खूबसूरत है, यह उत्साह गायब था। यह यूफोरिया एक सामाजिक-राजनीतिक यूफोरिया भी है, यह एक तरह से मुंहतोड़ जवाब देने जैसा है।”
अनुराग ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा, “शाहरुख सबसे मजबूत रीढ़ वाले और सबसे लचीलेपन और अखंडता वाले इंसान हैं, ये वो शख्स जो हर चीज के माध्यम से चुप रहा है और जब उसने बोला है तो सिर्फ अपने काम के साथ ऑनस्क्रीन बात की है। यह सुंदर है उनका काम स्क्रीन पर जोर से बोलता हैं। मैं समझता हूं कि वह क्या सिखाता है, ‘बोलो अपने काम से बात करो और फालतू चीजों से बात मत करो ‘वह जो है वो आप देख सकते हैं।”
ये भी पढ़ें: आम जनता के लिए कल से खुल रहा ‘अमृत उद्यान’, जानें इससे जुड़ी पूरी डिटेल