Shah Rukh Khan’s Crazy Fan: बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान शाहरुख खान अपने परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। उनके साथ उनके बेटे आर्यन और अबराम खान थे। इस दौरान एक फैम ने शाहरुख खान के साथ ऐसी हरकत की है जिससे किंग खान बेहद नाराज़ हो गए हैं। इतना ही नहीं उनके बचाव के लिए बेटे आर्यन को डिफेंस के लिए बीच में आना पड़ा।
शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख अपने बेटे अबराम और आर्यन के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी एक व्यक्ति शाहरुख के साथ फोटो लेने के लिए जबरदस्ती उन्हें रोकने का प्रयास करने लगता है, जिस पर शाहरुख को काफी गुस्सा आ जाता है। इस दौरान आर्यन ने अपने पापा शाहरुख का डिफेंस करते हुए उन्हें शांत करवाया।
वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि शाहरुख खान एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय अबराम का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं आर्यन पिता शाहरुख के साथ-साथ चल रहे हैं। तभी अचानक से एक व्यक्ति आकर शाहरुख का हाथ पकड़ लेता है और उन्हें रोकने और साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। शाहरुख तुरंत गुस्से में पीछे हट जाते हैं और आर्यन सिक्योरिटी से पहले ही बीच में आकर अपने पिता का बचाव करते हैं। हालांकि शाहरुख की सिक्योरिटी उस शख्स को वहां से उसी वक्त दूर कर देती है।
शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं जिस तरह से आर्यन ने अपने पिता शाहरुख का डिफेंस किया है, लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। बता दें की यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी फैन ने इस तरह की हरकत की हो। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं कई सेलिब्रिटीज के साथ हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: सोसाइटी में बवाल पर बड़ी कार्रवाई, श्रीकांत त्यागी के घर में हुए अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर