सोशल मिडिया क्वीन सोनाली फोगाट के निधन की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है। इस खबर को सुन लोग सोशल मिडिया पर पोस्ट कर दूख जता रहें है। आपको बता दें कि सोनाली टिकटॉक स्टार के साथ-साथ बीजेपी की नेता रह चुकी है। मात्र 42 साल की सोनाली का निधन हार्ट अटैक के कारण हो गया।
आपको बता दें कि सोनाली ने टिक टॉक से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी और सोनाली सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती थीं और अपनी एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें और रील्स शेयर करती रहती थीं। सोनाली ने मौत से पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सोनाली ने गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी हुई है जहां वह बॉलीवुड के रेट्रो सॉन्ग ‘रुख से रा नकाब हटा दो’ पर रील बनाती और एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं।
सोनाली की मौत की खबर सुन लोग उनके पोस्ट पर हैरानी जता रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हुए कमेंट बॉक्स में श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोनाली का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ। 2006 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर एंकरिंग कर की थी। साल 2008 में उन्होंने भाजपा को ज्वाइन कर लिया था।
ये भी पढ़ें: अज्ञात हमलावरों ने आखिर क्यों बनाया निशाना? फायरिंग में दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल