होम / The Kashmir Files Controversy: IFFI जूरी हेड ने फिल्म को बताया ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’, अनुपम खेर ने दिया जबाव

The Kashmir Files Controversy: IFFI जूरी हेड ने फिल्म को बताया ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’, अनुपम खेर ने दिया जबाव

• LAST UPDATED : November 29, 2022

The Kashmir Files Controversy: साल 2022 में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों से एक ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक बार सुर्खिंयों में आ गई है। इसकी वजह इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लैपिड (Nadav Lapid) का बयान है। गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल समारोह में इजरायली फिल्ममेकर नदव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’ बताया है। फिल्म स्टार अनुपम खेर ने इस बयान के संबंध में जूरी के प्रमुख लैपिड पर निशाना साधा है। इसके साथ ही फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इसे  कश्मीरियों का अपमान बताया है। नदव लैपिड को उन्होंने IFFI का जूरी हेड बनाने को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पर भी बयान दिया है।

IFFI जूरी हेड ने कही यो बात

बता दें कि इजरायली फिल्ममेकर ने गोवा के पण्जी में IFFI इवेंट में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना करते हुए कहा कि “हम सब परेशान हैं। ये मूवी हमें एक ‘प्रचार, अश्लील फिल्म’ की तरह लगी। द कश्मीर फाइल्स इतने बड़े प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के लिए उचित नहीं है। मैं अपनी फीलिंग्स को मंच पर खुले तौर पर शेयर करने में पूरी तरह से कंफर्टेबल हूं। ये एक जरूरी चर्चा है, जो बिना झिझक होनी चाहिए। ये कला और जीवन के लिए जरूरी है।

अनुपम खेर ने आलोचना का दिया जबाव

वहीं, अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो। सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है।” इसके साथ ही फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा, “सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से नदव लैपिड को IFFI जूरी का हेड बनाना सबसे बड़ी चूक थी। इसलिए मिनिस्ट्री में जो इस गुनाह के जिम्मेदार हैं, उनपर एक्शन होना ही चााहिए। फिलिस्तीन के हमदर्द से कोई क्या उम्मीद कर सकता है?”

अशोक पंडित ने इजरायली फिल्ममेकर पर साधा निशाना

इसके बाद अशोक पंडित ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, ”इजरायली फिल्म निर्माता नदव लैपिड ने द कश्मीर फाइल्स को अश्लील फिल्म कहकर भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का मजाक बनाया है। उन्होंने भाजपा सरकार में 7 लाख कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है। ये IFFI इवेंट की क्रेडिबिलिटी पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। शर्मनाक।” अशोक पंडित ने इजरायली फिल्ममेकर पर निशाना साधते हुए कहा, ”3 लाख कश्मीरी हिंदुओं का नरसंहार वल्गर नहीं हो सकता।”

https://twitter.com/ashokepandit/status/1597296709490860032?s=20&t=wYftXRR5c1-M5kzGbxKE4w

ये भी पढ़ें: जानें किस खिलाड़ी ने जड़े सबसे ज्यादा शतक, यहां देखें टॉप-5 में कौन-कौन है शामिल

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox