Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने खुदखुशी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार, टी ब्रेक के दौरान तुनिषा टॉयलेट में गईं थी और वहां से बहुत देर तक बाहर नहीं निकली। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। इस दौरान पाया गया कि तुनिषा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। वालिव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलाश बर्वे ने जानकारी दी कि उन्हें तुनिषा शर्मा के सुसाइड करने की जानकारी मिली है।
बता दें कि तुनिषा शर्मा महज 20 साल की थीं। बताया जा रहा है कि वह ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ सीरियल की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने कुछ घंटे पहले ही इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में देखा गया कि वह सेट पर मेकअप करा रही हैं और वहां र मौजूद लोगों से बात करती नजर आ रही हैं।
तुनिषा शर्मा के करियर की शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से हुई थी। इतना ही नहीं उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में भी काम किया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में चोरी करने वाले गैंग का हुआ खुलासा, CISF कर्मी भी था शामिल