Urfi Javed Tweet: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल और अजीबों-गरीब आउटफिट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जब भी लोगों के बीच जाती हैं, तो उनसे ज्यादा उनके कपड़ों की चर्चा होती हैं। क्योंकी उर्फी जावेद को अच्छे से पता है कि लाइमलाइट में कैसे बने रहना है। दरअसल कभी उर्फी सिम कार्ड तो कभी ब्लेड जैसी चीजों से बनी ड्रेस पहनकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आती हैं। हाल ही में स्पिट्सविला फेम और अतरंगी फैशन सेंस वाली उर्फी जावेद ने अपने कपड़ों की वजह से नहीं, बल्कि अपने एक ट्वीट के चलते लोगों के होश उड़ा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।
आपको बता दे उर्फी ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर लिखती हैं की, ‘मैं जो पहनती हूं उससे भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं। अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी को देखेंगे। बदले हुए कपड़े। माफी।‘ उर्फी के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया युर्जस हैरान हो तरह-तरह के कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं।
I apologise for hurting everyone’s sentiments by wearing what I wear . From now on you guys will see a changed Uorfi . Changed clothes .
Maafi— Uorfi (@uorfi_) March 31, 2023
ये भी पढ़े: आज से सस्ता होगा एलपीजी सिलेंडर, चुकाने होंगे इतने रुपये