Users went crazy after the teaser release of Pusha 2: The Rule:“पुष्पा राज अपुन झुकेगा नहीं” ये वायरल डॉयलोग तो आपने सुना ही होगा? जी हां हम बात कर रहे हैं धमाकेदार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा : द रूल'(Pusha: The Rule)के बारे में। बता दें कि मेकर्स ने एक्टर के जन्मदिन पर फैंस को ऐसा सरप्राइज दे दिया है कि फैंस क्रेजी ही नहीं हुए हैं बल्कि जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
दरअसल, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का धमाकेदार टीजर वीडियो रिलीज किया गया है। जिसे देख फैन्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और कह रहे हैं कि अब पुष्पा फिल्मी पर्दे पर भी राज करेगा। फिल्म इतनी कमाई करेगी की कि ऑफिस भी कांप उठेगा। बता दें कि,’पुष्पा 2′ में अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।
Pusha 2: The Rule के टीजर में दिखाया गया है कि पुष्पा जेल से भाग जाता है और एक महीने तक उसका कहीं कुछ सुराग नहीं मिलता। और लोगों को लगता है कि पुष्पा मर गया है। हालांकि, पुलिस पुष्पा की खोज में है। महीनेभर से शहरों में दंगे भड़के हैं और लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। इसी बीच खबर लगती है कि जंगल में शेर के साथ एक आदमी को देखा गया है, क्या यह पुष्पा है? जैसे ही टीवी स्क्रीन पर लोगों की नजर उस चेहरे पर पड़ती है लोग पहचान जाते हैं कि यह पुष्पा है।
खास बात यह है कि पूरे टीजर में सिर्फ आखिरी के कुछ सेकेंड में हीरो यानी पुष्पा की झलक फैंस को मिल पाती है, जो लोगों में क्रेज को और बढ़ा देती है। इसके एक डॉयलोग जो जिसे अभी से ही लोगों ने मारना शुरू कर दिया है वो है, अगर जंगल में कोई जानवर दो कदम पीछे ले तो समझो शेर आया है। लेकिन जब शेर ही दो कदम पीछे ले तो समझो पुष्पा आया है।’