India News(इंडिया न्यूज़)Diwali 2023 : दिवाली को लेकर तैयारियां देशभर में शुरू हो गई है। इस त्यौहार को लेकर लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है। बता दें, शास्त्रों में दिवाली के दिन को बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। तो आइए जानते हैं मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए किन -किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
दिवाली वाले दिन न करें ये काम
- दिवाली के दिन घर के प्रवेश द्वार पर या घर के अंदर कहीं भी गंदगी नहीं छोड़नी चाहिए, नहीं तो मां लक्ष्मी का घर में आगमन नहीं होता है।
- इस दिन किसी भी गरीब या जरूरतमंद को दरवाजे से खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए।
- इस दिन शराब नहीं पीनी चाहिए और मांसाहारी भोजन लेने से बचें।
- भगवान गणेश की ऐसी मूर्ति न लें जिसकी सूंड दाहिनी तरफ हो।
दिवाली वाले दिन जरूर करें ये काम
- शास्त्रों की मानें तो इस दिन लक्ष्मी पूजन की तैयारी सूर्योदय से पहले ही स्नान आदि से निवृत्त होकर कर लेनी चाहिए।
- पूजा करने से पहले घर को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए और घर को फूल, आम के पत्तों और रंगोली आदि से सजाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
- अपने घर के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ दीपक जलाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
- गणेश-लक्ष्मी पूजा के समय लाल वस्त्र पहनने चाहिए इसे शुभ माना जाता है।
- also read : इस दिवाली सावधानी से करें खरीदारी, वरना मां लक्ष्मी रुठ जाएंगी