होम / करवाचौथ पर पत्नी को गलती से भी न दें उपहार में ये चीज, वरना रिश्ता होगा खराब

करवाचौथ पर पत्नी को गलती से भी न दें उपहार में ये चीज, वरना रिश्ता होगा खराब

• LAST UPDATED : October 31, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) : Karwa chauth 2023: इस बार करवा चौथ 13 अक्टूबर को है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु कि कामना के लिए उपवास रखती है और पति अपनी पत्नी को कुछ उपहार देते हैं। लेकिन शास्त्रों के मुताबिक कुछ चीजें करवा चौथ पर पत्नी को तौहफे में नहीं देनी चाहिए।

पति देते हैं प्यार भरा तोहफा

इस दिन विवाहित औरतें सूर्योदय से सूर्यास्त तक पति की दीर्धायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चांद के दर्शन कर पति के हाथों से जल पीती हैं। इसके अलावा पति अपनी पत्नी को प्यार भरा तौहफा देते हैं। ऐसे में अगर आप भी पत्नी के लिए इस बार कुछ खरीदने का सोच रहें तो इस पावन दिन पर कुछ चीजें गिफ्ट में न दें।

न दें काले रंग के कपड़े

शुभ काम और पूजा पाठ में काला रंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसलिए पत्नी को काले रंग से जुड़ी कोई भी चीज जैसे ड्रेस या साड़ी उपहरा में न दें। क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है।

सफेद रंग की वस्तु से बचें

करवा चौथ के इस त्यौहार में लाल, पीला और हरा रंग बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन सफेद रंग की चीजों का इस्तेमाल करने से बचें और न ही पत्नी को सफेद रंग की कोई वस्तु उपहार के तौर पर दें।

उपहार में दें श्रृंगार का सामान

इस दिन 16 श्रृंगार का विशेष महत्व है। पति अगर अपनी पत्नी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो उन्हें श्रृंगार की सामग्री उपहार में दे सकते हैं। इसे बहुत शुभ माना जाता है। इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है।

also read : पहली बार ‘स्पेशल ट्रेन’ के रूप में चलेगी वंदे भारत: इस मौके पर दिल्ली से पटना तक होगा संचालन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox