First Sawan Somwar 2022: भगवान शिव को समर्पण सावन माहिने की शुरुआत 14 जुलाई, गुरुवार से हो गई थी। वहीं 18 जुलाई यानी की कल पहला सोमवार होगा। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 4 सावन सोमवार पड़ रहे हैं। जिसमें आज पहला सावन सोमवार है। बाबा भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए भक्त सावन में सोमवार का व्रत रखते हैं। सावन के पहले सोमवार में काफी विशिष्ट योग बन रहे हैं।
पहले सोमवार 18 जुलाई 2022 को रवि योग बन रहा है। ज्योतिष के अनुसार इस योग में शिव जी की पूजा के साथ मंत्र साधना करना लाभदायक होता है। रवि योग में शिव जी की आराधना करते वक्त महामृत्युंजय का जाप करें। इससे भय दूर होगा और समस्त कष्टों से मुक्ति मिलेगी।
मौना पंचमी योग
सावन के पहले सोमवार पर मौना पंचमी का योग भी बन रहा है। मौना पंचमी पर भगवान शिव के साथ नागदेवता की पूजा का विधान है। कहते हैं इस दिन मौन व्रत रखने से मानसिक शक्ति का विकास होता है और शारीरिक तौर पर ऊर्जावान रहने में मदद मिलती है।
शोभन योग
सावन महीने के पहले सोमवार पर शोभन योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस योग में व्रत, पूजा-पाठ, जप और साधना करने पर समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
ये भी पढ़ें: कैंसिल हो गई ट्रेन तो छात्रों को मिलेगी भारतीय रेलवे कि तरफ से कैब