Sunday, July 7, 2024
HomeFestivalsHappy Lohri Wishes: इस साल इन मैसेज और कोट्स के जरिए अपनों...
Happy Lohri Wishes:

Happy Lohri Wishes: आज भारतवासी पूरे उत्साह, उमंग और खुशियों के साथ लोहड़ी का त्योहार मना रहे हैं। भगवान सूर्य और अग्नि को समर्पित यह त्योहार बड़ा स्रोत माना जाता है। इस त्योहार पर लोग पवित्र अग्नि में फसलों का अंश अर्पित करते हैं, जिससे ये माना जाता है कि फसल देवताओं तक पहुंचती है।

किसानों के लिए रखता मायने 

बता दें कि किसानों के लिए लोहड़ी का पर्व विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस समय खेतों में फसल लहलहाने लगती है। खेतों की अच्छी फसल के लिए लोग लोहड़ी की अग्नि में मूंगफली, पॉपकॉर्न, रेवड़ियां डालकर अग्नि और सूर्य देव का आभार प्रकट करते है।

भेजें ये शानदार शायरियां 

इतना ही नहीं अग्नि में फसलों का अंश अर्पित करते हुए लोकगीत गाए जाते हैं और गिद्दा, भांगड़ा कर धूमधाम से त्योहार की खुशियां बांटी जाती है। लोहड़ी के इस खास अवसर पर आप रिश्तेदारों और दोस्तों को इन मैसेज, कोट्स और इमेज से बधाई संदेश भेज सकते हैं।

  • मक्के की रोटी सरसों का साग
    हमारी तरफ से मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
  • लोहड़ी की आग में दहन हो जाएं आपके सारे गम
    खुशियों से भरा रहे आपका जीवन हरदम
  • पंजाब दा भंगड़ा ते मक्‍खन मलाई,
    पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
    त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई
  • जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
    वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
    लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे
  • लोहड़ी आये बनके उजाला
    खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
    आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
     चांद करे आप पर ही उजाला
  • भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी
    आ गई लोहड़ी मनाने की बारी
    अब सब इकट्ठे हो जाओ
    आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ
  • मीठी बोली, मीठी जुबान,
    ते मीठे ही पकवान, मेरी तरफ से आपको
    लोहरी का यही शुभ पैगाम

ये भी पढ़े: महाठग सुकेश ने दिल्ली उप राज्यपाल को फिर लिखा पत्र, सीएम केजरीवाल और सत्येंद्र जैन लगाए ये आरोप

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular