India News (इंडिया न्यूज़), Nag Panchami 2023, दिल्ली: हिंदू धर्म में नाग पंचमी का बड़ा महत्व होता है। सभी लोग बड़े धूमधाम के साथ नाग पंचमी का पर्व मनाते हैं। हर साल नाग पंचमी श्रवण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि में मनाई जाती है। आपको बता दें इस साल नाग पंचमी 21 अगस्त सोमवार के दिन मनाई जाएगी।
जानकारी के लिए आपको बता दे हर महीने की पंचमी तिथि को नाग देवता की पूजा की जाती है पर श्रवण मास में पड़ने वाले शुक्ल पक्ष की नागपंचमी को नाग देवता की पूजा करने से आपको विशेष प्रकार का फल प्राप्त होता है। इस दिन नाग देवता को दूध से स्नान कराया जाता है और उन्हें दूध भी पिलाया जाता है। आना चाहता है कि नाग पंचमी के दिन नागों का दर्शन करना बहुत ही शुभ होता है।
जानिए नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त
बता दे सावन का महिना शिव पूजा के लिए विशेष माना गया है। इस माह शिव जी की अराधना करना सबसे उत्तम होता है। ऐसा माना गया है कि इस माह में नाग देवता की पूजा करने से धन-सपंत्ति में वृद्धि होती है।
ये भी पढ़ें: आज उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे केजरीवाल, अध्यादेश को लेकर करेंगे बात