Sunday, July 7, 2024
HomeFestivalsNavratri 2022: नवरात्रि में मां दुर्गा का पाना चाहते हैं विशेष आशीर्वाद,...

Navratri 2022:

नई दिल्ली: 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है। इन नो दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान भक्त 9 दिन का उपवास भी रखते हैं। इससे मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है और हर मनोकामना पूरी होती है। ऐसे में मां का आशीर्वाद और पूजा का पूर्ण फल पाने के लिए गलती से भी न करें ये काम।

नवरात्रि में  करें ये काम
  • अगर आप नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रखने वाले हैं और अपने घर में घटस्थापना कर अखंड ज्योति जलाते हैं, तो ऐसी स्थिति में घर घर में कोई न कोई जरूर रहना चाहिए।
  • नवरात्रि में घटस्थापना कर मां दुर्गा को आमंत्रित किया करने के बाद आपको सुबह शाम दोनों समय आरती और पूजा पाठ करना अवश्य करना चाहिए। मां को संबंधित दिन का भोग लगाना बिल्कुल न भूलें।
  • इस दौरान साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। सूर्योदय के साथ ही स्नानादि कार्य समाप्त कर साफ़ वस्त्र पहनकर पूजा जरूर करें।
  • इन 9 दिनों में काले रंग के कपड़े बिल्कुल न पहनें। चमड़े की बनी बेल्ट, जूते आदि सामग्री को न इस्तेमाल करें
  • नवरात्रि तक बाल, दाढ़ी और नाखून न काटें।
  • घर में शांति बनाए रखें। किसी से भी तरह की लड़ाई-झगडे और कलह से बचें।
  • नवरात्रि के दौरान तामसिक भोजन जैसे प्याज, लहसुन और मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल भी न करें। नवरात्रि में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दौरान केवल सात्विक चीजों का सेवन व फल खाएं।
  • उपवास रखने वाले लोगों को को नौ दिन तक बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए। इसकी जगह जमीन पर चटाई बिछाकर सोना चाहिए।
  • शारदीय नवरात्रि व्रत में दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करते वक्त किसी से बात न करें। ऐसे में पूजा अधूरी मानी जाती है।
  • नवरात्रि के दौरान किसी के बारे में नकारात्मक विचार अपने मन में नहीं लाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से ले सकते हैं दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट, जानें पूरी प्रक्रिया

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular