Saubhagya Sundari Vrat 2022: सौभाग्य सुंदरी व्रत हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इस व्रत को विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं। इसके अलावा ये व्रत कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर किसी कुंवारी कन्या की कुंडली में कोई वैवाहिक दोष है तो इस व्रत को करने से सभी तरह के दोष खत्म हो जाते हैं।
हिंदू पंचांग के मुताबिक आज के दिन सुहागिन औरतें अपने पति की लंबी आयु के लिए ये व्रत रखती हैं। इस व्रत में महिलाएं माता पार्वती से सदा सुहागिन रहने की कामना करती हैं। इस साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि 10 नवंबर को शाम 6:32 बजे से शुरू है और 11 नवंबर को शुक्रवार रात 8:17 बजे खत्म है। बता दें कि ये व्रत उदयातिथि के आधार पर रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: आज PM मोदी ने 5वीं वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, यहां पढ़ें इससे जुड़ी पूरी जानकारी