Tuesday, July 9, 2024
HomeFestivalsSpecial Trains: छठ के मौके पर रेल यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत,...

Special Trains: छठ के मौके पर रेल यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत, रेलवे चला रहा इतनी स्पेशल ट्रेनें

India News (इंडिया न्यूज़), Special Train : दिवाली बीत चुकी है और सूर्योपासना का महापर्व छठ आने वाला है। डाला छठ के अवसर पर, देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोग, मुख्य रूप से यूपी, बिहार और झारखंड से, आस्था के इस महान त्योहार को मनाने के लिए अपने घर लौटते हैं। ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ होती है और कन्फर्म टिकट मिलना बहुत मुश्किल होता है। इसी क्रम में छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलवे देश के प्रमुख शहरों से पूर्व मध्य रेलवे के लिए 32 स्पेशल ट्रेन का चला रही है। हम आपको उन सभी ट्रेनों की सूची दे रहे हैं ताकि आप आसानी से यात्रा कर सकें।

ट्रेन नंबर 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल

ट्रेन नंबर 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल 13, 20 और 27-11-2023 को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी। यह बुधवार सुबह 7.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 और 29.11.2023 (बुधवार) को 15.00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 03.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन संख्या 08449 पुरी-पटना छठ स्पेशल 13.11.2023 और 15.11.2023 को 23.30 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी। अगले दिन 14.30 बजे पटना पहुंचेंगे. वापसी में, ट्रेन संख्या 08450 पटना-पुरी छठ स्पेशल 14.11.2023 और 16.11.2023 को 18.00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.45 बजे पुरी पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular