India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Mango Jelly Recipe: अगर आप भी अपने बच्चों को खुश करना चाहते हैं, तो घर पर बनाएं कच्चे आम की टेस्टी जेली। यह रेसिपी इतनी आसान है कि आप इसे कुछ ही समय में तैयार कर सकते हैं। बस, कच्चे आम, चीनी और पानी जैसी सामान्य सामग्री की जरूरत होगी और आपकी स्वादिष्ट जेली तैयार हो जाएगी।
यह जेली न सिर्फ बच्चों को बेहद पसंद आएगी, बल्कि इसका स्वाद भी लाजवाब होगा। खास बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और इसे बनाना बहुत ही आसान है। इस जेली में कच्चे आम की खटास और मिठास का बेमिसाल मेल है, जो बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी पसंद आएगा।
गर्मी के मौसम में कच्चे आम बाजार में आसानी से मिल जाते हैं, और इस जेली के जरिए आप अपने परिवार को कुछ नया और खास खाने का मौका दे सकते हैं। इसे तैयार करने के बाद आप इसे कई दिनों तक स्टोर कर सकते हैं, जिससे बच्चे इसे बार-बार खा सकते हैं। तो अब देर किस बात की? आज ही घर पर कच्चे आम की टेस्टी जेली बनाएं और अपने बच्चों को खुशियों का तोहफा दें।
ये भी पढ़े: Sooji Appe Recipe: नाश्ते के लिए बेहतरीन और टेस्टी है सूजी के अप्पे, जानिए आसान रेसिपी