Benefits Of Hugs: अक्सर जब लोग अपने किसी करीबी से मिलते है तो झट से उसके गले लग जाते है। यह एक बहुत ही कॉमन सी हैबिट है। इसी के साथ जब हम बहुत दुखी होते हैं तो हम अपनों के गले लग जाते हैं या फिर जब जरूरत से ज्यादा खुश होते है तो भी गले लग लते हैं। अपनों के गले लगना सुकून भरा एहसास देता है। आपको बता दे स्टडी भी यही कहती है कि एक झप्पी सच में जादू की झप्पी होती है। आप जिस किसी के भी करीब हैं उसके सिर्फ 20 सेकेंड गले लगने से आपकी सारी समस्या दूर लगने लगती है। दिमाग बिलकुल शांत हो जाता है।
डोपामाइन: डोपामाइन एक ऐसा केमिकल मैसेंजर है जो दिमाग को कई अच्छी चीजें करने के लिए मोटिवेट करता है जबरन में बड़ी संख्या में डोपामाइन केमिकल रिलीज होती है तो कई सकारात्मक भावनाएं जैसे खुशी सुकून पैदा होता है। यह व्यक्ति को सेल्फ सेटिस्फेक्शन देता है।
सेरोटोनिन: सेरोटोनिन हमारे स्ट्रेस को नियंत्रण करने के लिए जाना जाता है। यह अच्छे मूड को बढ़ावा देता है और लोनलीनेस की भावना को कम करता है।
ऑक्सीटोसिन: इसे लव हार्मोन के नाम से जाना जाता है, जो हमारे तनाव को दूर करने में बहुत बड़ा भूमिका निभाता है। ये हार्मोन हमारे दिल को बेहतर बनाए रखता है।
ये भी पढ़े: दूसरी तिमाही में इतनी फीसदी रही अर्थव्यवस्था, धीमी हुई विकास की रफ्तार