Benefits Of Tulsi Leaves:
Benefits Of Tulsi Leaves: सर्दी के मौसम में ज्यादातर घरों में तुलसी का उपयोग हेल्दी रहने के लिए किया जाता है। सबसे ज्यादा चाय के लिए और कभी-कभी काढ़े के रूप में भी तुलसी का प्रयोग करते और। सर्दी के मौसम में तुलसी का सही विधि से उपयोग किया जाए तो आप लगभग हर मौसमी बीमारी से बच सकते हैं। साथ ही कोरोना वायरस से भी प्रोटेक्शन मिलेगा।
आपको बता दे एक बार फिर कोरोना के कारण दुनिया में दहशत का माहौल बना हुआ है क्योंकि चीन में कोरोना अपनी भयानक स्थिति में पहुंच चुका है। ऐसे में हम भारतवासियों को भी अपनी इम्युनिटी का ध्यान रखने की जरूरत है और इस काम में तुलसी आपकी बहुत मदद करेगी यहां जानें तुलसी का उपयोग कैसे करना है।।
तुलसी के फायदे
- तुलसी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इन्युनिटी बढ़ाती है।
- तुलसी स्ट्रैस बस्टर के रूप में काम करती है
- तुलसी के सेवन से हीलिंग फास्ट होती है यानी आपको कोई चोट लगी हो तो घाव जल्दी भरता है।
- तुलसी में ऐंटिबैक्टीरियल गुण होते हैं इसलिए ये सर्दी में मौसम बैक्टीरिया और वायरस से होने वाली बीमारियों से बचाव होता है।
- तुलसी में पेनकिलर प्रॉपर्टीज होती हैं, इसलिए तुलसी के सेवन से दर्द में राहत मिलती है।
- तुलसी का सेवन करने से ब्लड शुगर को बैलेंस करने में मदद मिलती है।
कैसे यूज करें तुलसी?
- तुलसी की पत्तियों, ऑइल, सीड्स और पाउडर के रूप में यूज की जा सकती है।
- लेकिन तुलसी को उगाना आसान है और ज्यादातर भारतीय घरों में तुलसी का पौधा होता है, इसलिए तुलसी की ताजा पत्तियों का उपयोग अधिक किया जाता है।
- आप हर दिन तुलसी की चाय बनाकर इसका सेवन करें दिन में कम से कम दो कप चाय का सेवन करें एक सुबह के समय और दूसरी शाम के नाश्ते के समय पर।
- यदि आपको दूध की चाय पीना पसंद नहीं है तो आप तुलसी को ब्लैक-टी में डालकर यूज कर सकते हैं।
- खांसी-जुकाम-बुखार, सीने में जकड़न या बहुत अधिक ठंड लगने की स्थिति में आप तुलसी का काढ़ा बनाकर इसका सेवन करें।
ये भी पढ़े: मनीष सिसोदिया ने LG सक्सेना को पत्र लिख लगाया ये आरोप, हमारें कामकाज में दखलअंदाजी न करें