Corona BF.7 Symptoms: वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे कोरोना मामले देखते ही देखते भारत के लिए चिंता का विषय बन गया है। वायरस के नए वेरिएंट से चीन में हालात बदतर हो रहे है तो वहीं जापान और अमेरिका में खतरा बढ़ता देखा जा रहा है। इन सबको देखते हुए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि कोरोना के इस नए वेरिएंट के क्या लक्षण हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है।
बता दें कि कोरोना का नया वेरिएंट यानी BF.7 में गले में खराश, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना, सर में दर्द, बुखार
सुगंध व स्वाद का खत्म हो जाना और बच्चों में उल्टी, दस्त व पेट दर्द की समस्या इसके लक्षण है।
वहीं इससे बचाव के लिए आपको भीड़भाड़ वाली जगहों पर अनिवार्य रूप से अच्छे मास्क का प्रयोग करना है और बेहद ही जरूरी होने पर ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाएं। इसके अलावा आपको कोरोना की बूस्टर सहित दोनों डोज लेने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सभी गाइडलाइन को गंभीरता पूर्वक पालन करना है।
ये भी पढ़ें: दूसरी लहर के बाद कितनी सुधरी दिल्ली? नए वेरिएंट से निपटने के लिए क्या है तैयारियां